10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम : पुलिस ने कैदी वार्ड को खंगाला

जमशेदपुर. साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड को पूरी तरह से खंगाल डाला. गुरुवार को प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद कैदी वार्ड में बंद आठ कैदियों के बिस्तर की बारीकी से जांच की. लेकिन यहां कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस के हाथ नहीं लगा. साकची […]

जमशेदपुर. साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड को पूरी तरह से खंगाल डाला. गुरुवार को प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद कैदी वार्ड में बंद आठ कैदियों के बिस्तर की बारीकी से जांच की. लेकिन यहां कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस के हाथ नहीं लगा. साकची थाना प्रभारी ने करोड़ों की ठगी के आरोपी शाहिद खान से भी पूछताछ की.

उन्हाेंने डॉक्टर द्वारा लिखी पर्ची की भी जांच की. कैदी वार्ड में प्रवेश करने वाले अटेंडर के बारे में भी शाहिद खान से थाना प्रभारी ने पूछताछ की है. शाहिद खान द्वारा बताया गया कि डॉक्टर के कहने के बाद ही उसे बुलाया गया था. थाना प्रभारी ने कैदी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात गार्ड इंचार्ज सहित जवानों से भी सुरक्षा बिंदुओं पर पूछताछ की. गार्ड की ड्यूटी रजिस्टर की भी उन्होंने जांच की.

ड्यूटी रोस्टर को भी देखा. निरीक्षण करने के बाद थाना प्रभारी ने कैदी वार्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को सजग होकर ड्यूटी करने को कहा. गौरतलब है कि गुरुवार को प्रभात खबर ने कैदी वार्ड में बेरोक-टोक बाहरी लोगों के प्रवेश व मेल मैनुअल का पालन नहीं होने को लेकर समाचार प्रकाशित किया था. इसमें धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद शाहिद खान को अटेंडर देने के नाम पर बाहरी लोगों के कैदी वार्ड में प्रवेश का चिह्नित करते हुए सुरक्षा पर सवाल उठाये गये थे.

गुरुवार को एमजीएम कैदी वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई. कैदी वार्ड में इलाजरत कैदियों से भी पूछताछ की गयी है. किसी कैदी के पास कोई प्रतिबंधित सामान नहीं बरामद हुआ. गार्ड इंचार्ज को ड्यूटी में नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने काे कहा गया है. अंजनी कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, साकची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें