एचओडी समेत 4 शिक्षक बने बंधक

जमशेदपुर: कम उपस्थिति के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये छात्रों का विरोध-प्रदर्शन थम नहीं रहा है. परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति की मांग पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक पार्ट वन व टू तथा स्नातकोत्तर पार्ट वन के छात्रों ने हंगामा मचाया. छात्रों ने इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ एके सिन्हा समेत शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 8:27 AM

जमशेदपुर: कम उपस्थिति के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये छात्रों का विरोध-प्रदर्शन थम नहीं रहा है. परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति की मांग पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक पार्ट वन व टू तथा स्नातकोत्तर पार्ट वन के छात्रों ने हंगामा मचाया.

छात्रों ने इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ एके सिन्हा समेत शिक्षक डॉ संजय यादव, डॉ संजय नाथ व एक अन्य शिक्षक को पीजी भवन स्थित कार्यालय कक्ष में बंधक बनाये रखा. सुबह करीब 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक चारों शिक्षक छात्रों के हवाले रहे. इस दौरान छात्रों ने परीक्षा फाॅर्म वेरीफाई करने में गड़बड़ी का आरोप लगाया व अपनी मांग दोहराते रहे. साथ ही कॉलेज व कोल्हान विश्वविद्यालय विरोधी नारे लगाये. दोपहर करीब 3:00 बजे के बाद शिक्षक वहां से किसी तरह निकले. इसके बाद छात्रों का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआइ के प्रभजोत सिंह राठौर समेत अन्य छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठ गये.भूख हड़ताल में प्रशांत सिंह, हरिपदो, कुमारी सोमवारी, दिनेश सरदार, प्रशांत मन्ना, रूही खातून, जीतेंद्र वर्मा व अन्य शामिल हैं. छात्रों ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं की कक्षाओं में उपस्थिति कम होने के बावजूद विभागाध्यक्ष द्वारा उनका परीक्षा फाॅर्म वेरीफाई कर दिया गया है. वहीं कई को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है. छात्रों ने कहा मांग नहीं मानी गयी तो हड़ताल जारी रहेगी.

प्रभारी प्राचार्य से हुई तीन घंटे वार्ता

प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी छुट्टी पर थे. लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही वह कॉलेज पहुंचे. इसके बाद छात्रों के साथ करीब तीन घंटे वार्ता की. छात्रों की बातें सुनने के बाद डॉ रजी ने बताया कि उनकी मांग से विवि को अवगत करायेंगे. उन्होंने बताया कि छात्रों की मांगों पर विवि व कुलाधिपति स्तर पर ही विचार किया जा सकता है. हड़ताली विद्यार्थियों में चूंकि छात्राएं भी शामिल हैं, इसे लेकर भी चर्चा हुई. कॉलेज व उपस्थित पुलिस की ओर से हड़ताल समाप्त करने की बात कही गयी. लेकिन छात्रों ने हड़ताल जारी रखने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version