जनवितरण प्रणाली : 2 अक्तूबर से डीबीटी योजना होगी लागू, सब्सिडी खाते में
बाजार मूल्य पर मिलेगा केरोसिन जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने रविवार को कहा कि आगामी 2 अक्तूबर से राशन कार्डधारियों को बाजार मूल्य पर केरोसिन मिलेगा. अब गैस की तरह ही केरोसिन की सब्सिडी राशि कार्डधारियों के बैंक खाते में भेजी जायेगी. दो से डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर(डीबीटी) योजना लागू कर दी जायेगी. […]
बाजार मूल्य पर मिलेगा केरोसिन
जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने रविवार को कहा कि आगामी 2 अक्तूबर से राशन कार्डधारियों को बाजार मूल्य पर केरोसिन मिलेगा. अब गैस की तरह ही केरोसिन की सब्सिडी राशि कार्डधारियों के बैंक खाते में भेजी जायेगी. दो से डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर(डीबीटी) योजना लागू कर दी जायेगी.
छूटे लोगों के बीच नया राशन कार्ड वितरण समारोह को संबाेधित करते हुए यह जानकारी उन्होंने दी. सरयू ने कहा कि छूटे लोगों का फिर राशन कार्ड बनाया जायेगा. इसके लिए दोबारा अभियान चलाया जायेगा. वहीं अयोग्य लोगों का राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई जारी रहेगी. मंत्री ने अपने हाथों से 20 लोगों को नया राशन कार्ड बांटा. इस मौके पर एमओ आरपी राही, डीएसओ डीके तिवारी, एसओआर बिंदेश्वरी तातमा, कदमा भाजपा मंडल दीपू सिंह, अनुज चौधरी, राकेश सिंह आदि मौजूद थे.
चावल में 23 रुपया सब्सिडी देती है सरकार
मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 24 रुपये किलो मूल्य का चावल राशन कार्डधारियों को एक रुपये किलो की दर से दिया जा रहा है. इसमें दो रुपये राज्य सरकार अौर 21 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है.