एमजीएम : मरीजों के बीच फल वितरण
जमशेदपुर. शहीद निर्मल महताे की याद में झामुमाे नेता बाबर खान के नेतृत्व में एमजीएम अस्पताल में मरीजाें के बीच ब्रेड, फल व अन्य जरूरत की चीजाें का वितरण किया गया. नेताओं ने मरीजाें के वार्ड में पानी घुस को लेकर बीमारियांे की आशंका जतायी. कहा कि अगर व्यवस्था काे जल्द नहीं सुधारा गया, ताे […]
जमशेदपुर. शहीद निर्मल महताे की याद में झामुमाे नेता बाबर खान के नेतृत्व में एमजीएम अस्पताल में मरीजाें के बीच ब्रेड, फल व अन्य जरूरत की चीजाें का वितरण किया गया. नेताओं ने मरीजाें के वार्ड में पानी घुस को लेकर बीमारियांे की आशंका जतायी. कहा कि अगर व्यवस्था काे जल्द नहीं सुधारा गया, ताे झामुमाे आंदाेलन खड़ा करेगा. शहदात दिवस की याद में आयाेजित कार्यक्रम में प्रमोद लाल, ज्ञान सागर, अब्दुल बारी अंसारी, इम्तियाज कुरैसी, डी राव, राज कुमार झा, दिनेश पांडे, सुखदेव सिंह, जसपाल सिंह, केपी राव, जुगल प्रसाद, ए रत्न मदन समेत काफी पार्टी कार्यकर्ता व कन्वाइ चालक माैजूद थे.