11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआरडी में लटका 100 विद्यार्थियों का रिजल्ट

लोयोला बीएड जमशेदपुर. टेल्को स्थित लोयोला बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों का रिजल्ट लटक गया है. सत्र 2014-2015 के सभी 100 विद्यार्थियों का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का आदेश दिया गया, लेकिन विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट को रोक […]

लोयोला बीएड
जमशेदपुर. टेल्को स्थित लोयोला बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों का रिजल्ट लटक गया है. सत्र 2014-2015 के सभी 100 विद्यार्थियों का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है. हाइकोर्ट के आदेश के बाद सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का आदेश दिया गया, लेकिन विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट को रोक दिया है.
रिजल्ट रोके जाने का मामला हाइकोर्ट गया. हाइकोर्ट में सुनवाई के बाद मानव संसाधन विकास विभाग को सभी पहलुअों को देखने के बाद कोई निर्णय लेने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद पिछले करीब दो माह बीएड के विद्यार्थियों के रिजल्ट की फाइल मानव संसाधन विकास विभाग में लटका हुई है. इस मामले में विद्यार्थियों की अोर से लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
क्या हो रही है परेशानी. रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण विद्यार्थी एक साल पीछे चले गये हैं. उन्होंने परीक्षा दे दी है, पास भी हो गये हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिला है. राज्य में आने वाले दिनों में हाइस्कूल टीचर की बहाली होने वाली है. इस बहाली के लिए जल्द ही आवेदन लिये जायेंगे. लेकिन बगैर सर्टिफिकेट के उक्त सभी 100 विद्यार्थी शामिल नहीं हो पायेंगे.
क्या कहता है विश्वविद्यालय कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट ने एचआरडी के पास पूरे मामले को भेज दिया है. हम एचआरडी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, एचआरडी से अगर हमें रिजल्ट जारी करने का आदेश दे दिया जाता है तो हम तत्काल रिजल्ट दे देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें