Advertisement
धालभूम अनुमंडल कार्यालय बनेगा जिले का पहला ई-ऑफिस
कागजी कार्यवाही के स्थान पर अॉनलाइन होगा अॉफिशियल काम जमशेदपुर. धालभूम अनुमंडल मुख्यालय को जिला का पहला ई-अॉफिस बनाया जायेगा. इसको लेकर एसडीअो सूरज कुमार ने तैयारी शुरू कर दी है. ई-अॉफिस बनाने के लिए कितने कंप्यूटर अौर अन्य उपकरण लगेंगे, इसकी रिपोर्ट तैयार की गयी है. कंप्यूटर सेट समेत अन्य उपकरण की खरीद के […]
कागजी कार्यवाही के स्थान पर अॉनलाइन होगा अॉफिशियल काम
जमशेदपुर. धालभूम अनुमंडल मुख्यालय को जिला का पहला ई-अॉफिस बनाया जायेगा. इसको लेकर एसडीअो सूरज कुमार ने तैयारी शुरू कर दी है. ई-अॉफिस बनाने के लिए कितने कंप्यूटर अौर अन्य उपकरण लगेंगे, इसकी रिपोर्ट तैयार की गयी है. कंप्यूटर सेट समेत अन्य उपकरण की खरीद के बाद इसे शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए सभी कर्मचारियों को भी तैयार किया जा रहा है, जो कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग करना जानते हैं, उनके सहयोग से ई-अॉफिस का काम किया जायेगा तथा अन्य कर्मचारियों को भी कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार किया जा रहा है.
ई-अॉफिस होने के बाद अनुमंडल मुख्यालय में सभी काम अॉनलाइन होंगे अौर कागजी काम से मुक्ति मिलेगी. कंप्यूटर के साथ-साथ कर्मचारी नेट कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल से भी लैस रहेंगे. जिले में चल रहा है ई-पंचायत का काम. जिले के पंचायत भवनों को ई-पंचायत बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवनों में हाई स्पीड इंटनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए अोएफसी बिछाने का काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement