बिरसानगर : 28 लोगों से 40 लाख लेकर दंपती फरार

रातों रात दंपती ने मकान व जमीन बेची, शहर छोड़ा जमशेदपुर : बिरसानगर के 28 से 30 लोगों को दंपती ने 40 लाख रुपये का चूना लगाया और रातों रात मकान व जमीन बेचकर फरार हो गये. दंपती बिरसानगर जोन 1 बी के संतोष गुप्ता और अंजू देवी की तलाश व गिरफ्तारी की मांग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 9:09 AM
रातों रात दंपती ने मकान व जमीन बेची, शहर छोड़ा
जमशेदपुर : बिरसानगर के 28 से 30 लोगों को दंपती ने 40 लाख रुपये का चूना लगाया और रातों रात मकान व जमीन बेचकर फरार हो गये. दंपती बिरसानगर जोन 1 बी के संतोष गुप्ता और अंजू देवी की तलाश व गिरफ्तारी की मांग पर पीड़ित लोग बिरसानगर थाने पहुंचे और हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी देते हुए अमित ने बताया कि संतोष गुप्ता पिछले कई वर्ष से बिस्कुट के थोक विक्रेता और उनकी पत्नी अंजू देवी की घर में कपड़े की दुकान थी. अंजू देवी ने बिरसानगर के लोगों से बेटे का दाखिला और पति को बीमार बता इलाज के लिए कई से कर्ज लिया.
कुछ लोगों काे विश्वास दिलाने के लिए ब्याज के साथ लिया गया कर्ज वापस किया. बाद में 28 लोगों से दंपती 40 लाख लेकर फरार हो गये. मामले की जांच कर रही बिरसानगर पुलिस के मुताबिक लोगों द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. लिखित मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल पति-पत्नी दोनों फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version