मालिकाना हक के लिए किया प्रदर्शन
आदित्यपुर: दिंदली व कुलुपटांगा मौजा में आवास बोर्ड की जमीन पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने की मांग को लेकर सोमवार को आवास बोर्ड के प्रमंडलीय कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. आदित्यपुर नगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले दर्जनों की संख्या में जुटे लोगों ने प्रदर्शन के बाद आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता के […]
आदित्यपुर: दिंदली व कुलुपटांगा मौजा में आवास बोर्ड की जमीन पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने की मांग को लेकर सोमवार को आवास बोर्ड के प्रमंडलीय कार्यालय में प्रदर्शन किया गया.
आदित्यपुर नगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले दर्जनों की संख्या में जुटे लोगों ने प्रदर्शन के बाद आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता के माध्यम से राज्यपाल के नाम अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन कर्मचारियों को सौंपा. प्रदर्शन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी, जिला महामंत्री राणा सिंह, सुरेश धारी, शैलज सिंह, समरेंद्रनाथ तिवारी, छोटराय किस्कु, श्रीराम ठाकुर, नगर अध्यक्ष अवधेश सिंह, संतोष सिंह, रेहान खान, भंडोल सिंह, अर्जुन सिंह, विनोद सिंह, ब्रजेश सिंह, गौतम सिंह, जीतेंद्र सिंह आदि शामिल हुए.
मिली सरकारी सुविधा
उक्त बस्तियों में सरकार की ओर से सभी सुविधा मुहैया करायी गयी है. इन बस्तियों में मालिकाना हक देने के मुद्दे पर कई बार बैठक हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया. सरकार राजस्व प्राप्त करते हुए लोगों को मालिकाना हक दे सकती है.
नीतिगत फैसला ले सरकार
पार्टी ने मांझीटोला, निर्मलनगर, चंपईनगर समेत अन्य बस्तियों में बसे लोगों को मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार से नीतिगत फैसला लेने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया कि आवास बोर्ड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक ने 2011 में आवास बोर्ड की जमीन पर बसे लोगों को इस जमीन के अलावा उनके पास कोई जमीन नहीं है, इसकी सूचना एकरारनामा के तहत देने कहा था. इसके बाद करीब एक हजार लोगों ने आवास बोर्ड को एकरारनामा सौंपा था, लेकिन उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. पार्टी की ओर से इडब्ल्यूएस फ्लैट को भी हायरपरचेज के तहत आवंटित करने की मांग की गयी.