आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी के खरीदने की जांच होनी चाहिये, लेकिन आदिवासी की जमीन आदिवासी द्वारा खरीदे जाने की जांच हो रही है. डॉ उरांव ने कहा कि पुराण अौर भोक्ता को जल्द एसटी का दरजा मिल जायेगा. रउतिया को एसटी में शामिल करने की पड़ताल चल रही है.
डॉ उरांव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा में एसटी को विशेष अधिकार प्राप्त है. सरकार पैसा तो दे रही है, लेकिन विशेष अधिकार नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में बिना ग्राम सभा की अनुमति के जमीन अधिग्रहण नहीं हो सकता.