सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन गलत

जमशेदपुर. राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को गलत बताया है. पूर्व की किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने टीएसी से बात कर संशोधन पास कर दिया. पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा की पुस्तक का विमोचन के लिए जमशेदपुर आये डॉ उरांव ने परिसदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 6:58 AM
जमशेदपुर. राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को गलत बताया है. पूर्व की किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया, लेकिन वर्तमान सरकार ने टीएसी से बात कर संशोधन पास कर दिया. पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा की पुस्तक का विमोचन के लिए जमशेदपुर आये डॉ उरांव ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जमीन के लिए कई आंदोलनों के बाद सीएनटी-एसपीटी एक्ट बना.

आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी के खरीदने की जांच होनी चाहिये, लेकिन आदिवासी की जमीन आदिवासी द्वारा खरीदे जाने की जांच हो रही है. डॉ उरांव ने कहा कि पुराण अौर भोक्ता को जल्द एसटी का दरजा मिल जायेगा. रउतिया को एसटी में शामिल करने की पड़ताल चल रही है.

डॉ उरांव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा में एसटी को विशेष अधिकार प्राप्त है. सरकार पैसा तो दे रही है, लेकिन विशेष अधिकार नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में बिना ग्राम सभा की अनुमति के जमीन अधिग्रहण नहीं हो सकता.

Next Article

Exit mobile version