अक्तूबर में होगी स्नातक की विशेष परीक्षा
जमशेदपुर: कम उपस्थिति के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये स्नातक पार्ट वन व टू तथा स्नातकोत्तर पार्ट वन के छात्र-छात्राओं के लिए कोल्हान विश्वविद्याय समेत कॉलेजों में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. कक्षाओं के संचालन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तिथि भी निर्धारित की गयी है. निर्धारित तिथि तक कक्षाओं में […]
जमशेदपुर: कम उपस्थिति के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने से रोके गये स्नातक पार्ट वन व टू तथा स्नातकोत्तर पार्ट वन के छात्र-छात्राओं के लिए कोल्हान विश्वविद्याय समेत कॉलेजों में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. कक्षाओं के संचालन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से तिथि भी निर्धारित की गयी है.
निर्धारित तिथि तक कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करनेवाले छात्र-छात्राएं 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे. विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन व टू के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा. मंगलवार को विश्वविद्यालय एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. साथ ही कॉलेजों को विशेष कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने की. इसमें प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, डीन डॉ केसी डे, डॉ आशा मिश्रा, प्रो बीएम मिश्रा, कुलसचिव डॉ एससी दास व परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि उपस्थित थे.
स्नातक पार्ट वन व टू की विशेष कक्षा 30 सितंबर तक
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार स्नातक पार्ट वन व टू के लिए 30 सितंबर तक विशेष कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. 30 सितंबर तक 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करनेवाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति प्रदान की जायेगी. वे 5 अक्तूबर तक 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भर सकेंगे. उनके लिए विश्वविद्यालय 15 से 27 अक्तूबर के बीच विशेष परीक्षा का आयोजन करेगा.
विशेष परिस्थिति, छात्रहित व मानवीयता के आधार पर विश्वविद्यालय एक्जामिनेशन बोर्ड में यह निर्णय लिया है. इसे उदाहरण के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए. डॉ पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय