अब अध्यक्ष व महासचिव आमने-सामने
जमशेदपुर. बुधवार को बिष्टुपुर जालाराम भवन में आंध्र भक्त श्री राममंदिर कमेटी का एक गुट ने प्रेस कांफ्रेंस कर अध्यक्ष सीएच शंकर राव अौर कोषाध्यक्ष वाइए रामाराव पर वित्तीय अनियमित्ता के आरोप लगाये. इस गुट में महासचिव के पांडूरंगा राव, पी प्रभाकर राव, एसबी दुर्गा प्रसाद शर्मा, सीएच रमणा पी सत्या राव ने संयुक्त रूप […]
जमशेदपुर. बुधवार को बिष्टुपुर जालाराम भवन में आंध्र भक्त श्री राममंदिर कमेटी का एक गुट ने प्रेस कांफ्रेंस कर अध्यक्ष सीएच शंकर राव अौर कोषाध्यक्ष वाइए रामाराव पर वित्तीय अनियमित्ता के आरोप लगाये.
इस गुट में महासचिव के पांडूरंगा राव, पी प्रभाकर राव, एसबी दुर्गा प्रसाद शर्मा, सीएच रमणा पी सत्या राव ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि बिना कार्यकारिणी कमेटी को जानकारी दिये अध्यक्ष एवं उनके सहयोगियों द्वारा मिलकर 40-50 लाख रुपये की हेराफेरी की है. अब मंदिर में रेस्टोरेंट खोल रहे हैं. हमलोग उक्त कार्य को रोकने का आग्रह किया, तो अध्यक्ष ने इनकार किया.
इसके बावजूद मंदिर में रेस्टोरेंट खोलने के लिए भूमि पूजन किया जा रहा था. इसका हमलोगों ने विरोध किया. उन लोगों ने वर्ष 2014 में पी प्रभाकर राव के साथ मारपीट की. इसका बिष्टुपुर थाना में मामला भी दर्ज है. वर्षों से बैंक खाता का अंकेक्षण नहीं किया जा रहा है. मंदिर कमेटी ने फिक्सड डिपोजिट तोड़कर राशि खर्च करने का काम किया गया है. बिना कमेटी के सदस्यों के सहमति के कमेटी में को-अॉपशन किया जा रहा है. इधर, महासचिव पांडू रंगा राव ने कहा कि उनके रूम को लॉक करके रखा गया है. मेरा अधिकार छिनने का काम किया जा रहा है अौर समाज के लोगों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है.