केएसएमएस: स्कूलों ने किया ~425 लेने से इंकार

जमशेदपुर: आरटीइ के तहत कोटे की सीटों में नामांकित बच्चों के लिए राज्य सरकार ने 425 रुपये प्रति विद्यार्थी तय किया है. शहर के निजी स्कूलों ने यह राशि लेने से इंकार कर दिया. स्कूलों ने इसे कम बताते हुए प्रति विद्यार्थी कम से कम 1000 रुपये देने पर विचार करने की बात कही, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 9:49 AM
जमशेदपुर: आरटीइ के तहत कोटे की सीटों में नामांकित बच्चों के लिए राज्य सरकार ने 425 रुपये प्रति विद्यार्थी तय किया है. शहर के निजी स्कूलों ने यह राशि लेने से इंकार कर दिया. स्कूलों ने इसे कम बताते हुए प्रति विद्यार्थी कम से कम 1000 रुपये देने पर विचार करने की बात कही, लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह व जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) बांके बिहारी सिंह कहा कि यह राशि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित है.
स्कूल चाहें, तो यह राशि लेने के लिए आवेदन करें, अथवा न लें. अत: इससे अधिक राशि का भुगतान नहीं किया जा सकता. डीइओ व डीएसइ बुधवार को साकची स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) परिसर में शहर के निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे.
आरटीइ का पालन सुनिश्चित हो : डीइओ-डीएसइ
बैठक में डीइओ व डीएसइ ने कहा कि स्कूलों शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) का पालन सुनिश्चित करें. हर बच्चे को शिक्षा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए यह अधिनियम लागू किया गया है. अत: विभाग इससे परे कोई बात नहीं सुनेगा, न ही कोई इससे परे जा सकता है. स्कूल आगामी सत्र में कोटे की सीटों पर अधिक से अधिक नामांकन करें, ताकि अधिनियम का पालन सुनिश्चित हो सके. बैठक में अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के बेली बोधनवाला, चंद्रशेखरन समेत करीब 30 स्कूलों के प्राचार्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे.