टेल्को थाना में शैलेश कुमार सिन्हा के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शैलेश कुमार सिन्हा आजादबस्ती में इंद्राणी मिश्रा के मकान में किरायेदार है. जांच के क्रम में पुलिस ने गुरुद्वारा गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को भी खंगाला है. पुलिस शैलेश द्वारा बताये गये हुलिया वाले युवकों की तलाश कर रही है.
Advertisement
ममता वाहन की नयी दर का विरोध, नन-बैंकिंग कर्मी से 1.53 लाख की छिनतई
जमशेदपुर: जेम्को, आजादबस्ती गुरुद्वारा के समीप फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मचारी शैलेश कुमार सिन्हा से नगदी से भरा बैग बाइक सवार युवक छीनकर फरार हो गये. घटना 8 अगस्त दिन के साढ़े बारह बजे की है. बैग में पांच स्थानों से कलेक्शन किये गये 1.53 लाख रुपये, एक लैपटॉप, बायोमीट्रिक मशीन तथा रसीद बुक था. […]
जमशेदपुर: जेम्को, आजादबस्ती गुरुद्वारा के समीप फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मचारी शैलेश कुमार सिन्हा से नगदी से भरा बैग बाइक सवार युवक छीनकर फरार हो गये. घटना 8 अगस्त दिन के साढ़े बारह बजे की है. बैग में पांच स्थानों से कलेक्शन किये गये 1.53 लाख रुपये, एक लैपटॉप, बायोमीट्रिक मशीन तथा रसीद बुक था.
सुबह सात बजे घर से निकला था शैलेश : शैलेश बाराद्वारी में जनलक्ष्मी फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड कंपनी में रिलेशन एक्जीक्यूटिव (कैलेक्शन) के पद पर कार्यरत है. शैलेश बेगुसराय के मूल निवासी है. 8 अगस्त की सुबह सात बजे वह घर से बाइक लेकर संग्रह करने निकले थे. पांच स्थानों से रुपया कलेक्शन करतेे हुए वह छठवीं जगह रुपये लेने जा रहे थे. इस बीच जेम्को, आजादबस्ती गुरुद्वारा से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक पर सवार तीन युवक आये. युवकों ने अपनी बाइक को उनके बाइक के साथ सटा दिया. इसके बाद पीछे बैठे युवक ने शैलेश के कंधे पर लटका बैग छीन लिया और तीनों फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement