इंटरप्रेन्योरशिप के चेयरमैन से हटे प्रबल सेन, एक्सएलआरआइ के डीन बने एके पाणि
जमशेदपुर : इनफॉरमेशन सिस्टम के प्रो़ आशीष कुमार पाणि को एक्सएलआरआइ का नया डीन बनाया गया है. इससे पहले प्रो़ प्रणवेश रे एक्सएलआरआइ के डीन थे. वहीं संस्था द्वारा चलाए जा रहे इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के नए चेयरमैन फाइनांस के प्रोफेसर विश्व वल्लभ को बनाया गया है. इससे पहले इस पर बतौर चेयरमैन प्रबल सेन […]
जमशेदपुर : इनफॉरमेशन सिस्टम के प्रो़ आशीष कुमार पाणि को एक्सएलआरआइ का नया डीन बनाया गया है. इससे पहले प्रो़ प्रणवेश रे एक्सएलआरआइ के डीन थे. वहीं संस्था द्वारा चलाए जा रहे इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के नए चेयरमैन फाइनांस के प्रोफेसर विश्व वल्लभ को बनाया गया है. इससे पहले इस पर बतौर चेयरमैन प्रबल सेन कार्यरत थे. दोनों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.
यह निर्णय एक्सएलआरआइ के मैनेजिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में सालभर का अॉडिट रिपोर्ट पेश किया गया. इसके बाद संस्थान में होने वाले नए बदलाव पर अंतिम मुहर लगाई गई. इसके अलावे फादर टोनी बवारी, एसजे. को स्टूडेंट अफेयर्स का एसोसिएट डीन बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार पिछले 6 साल से प्रोफेसर प्रणवेश रे एक्सएलआरआइ में बतौर डीन कार्यरत थे. अमूमन डीन का कार्यकाल 3 साल का होता है, लेकिन उनकी बेहतर प्रबंधन क्षमता की वजह से उन्हें 2 टर्म बतौर डीन रखा गया, लेकिन अब उनकी जगह पर युवा को स्थान दिया गया है. वहीं दूसरी अोर, इडीसी प्रोग्राम के चेयरमैन प्रबल सेन थे, लेकिन अब वे संस्थान में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहेंगे. उनकी जगह अब प्रो. विश्व वल्लभ लेंगे.