profilePicture

मरीन ड्राइव: गुस्साये लुटेरों ने बीच सड़क पर धक्का देकर मार डाला, जान दे महिला ने ट्रक लुटने से बचाया

जमशेदपुर: सोनारी मरीन ड्राइव पर शुक्रवार को दिन-दहाड़े ट्रक लूट रहे दो लुटेरों से सोनारी की रिंकू देवी (25) काे उलझना महंगा पड़ा. लुटेरे ट्रक लूटने में तो कामयाब नहीं हुए, लेकिन बाद में रिंकू देवी को बीच सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया. इससे उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 1:51 AM
जमशेदपुर: सोनारी मरीन ड्राइव पर शुक्रवार को दिन-दहाड़े ट्रक लूट रहे दो लुटेरों से सोनारी की रिंकू देवी (25) काे उलझना महंगा पड़ा. लुटेरे ट्रक लूटने में तो कामयाब नहीं हुए, लेकिन बाद में रिंकू देवी को बीच सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया. इससे उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गयी. लुटेरों ने रिंकू के पति राहुल सिंह के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने लुटेरों में से एक अजहर (कपाली बस्ती निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी बाइक भी जब्त की गयी है. राहुल सिंह ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
क्या है मामला : सोनारी एक्सटेंशन नंबर सात निवासी राहुल सिंह शुक्रवार को पत्नी रिंकू व नौ माह की बच्ची के साथ मानगो स्थित ससुराल से बाइक द्वारा लौट रहा था. मरीन ड्राइव पर एक ट्रक चालक को रोककर बाइक सवार दो युवक लूटपाट कर रहे थे. यह देख राहुल की पत्नी रिंकू ने पति से बाइक रुकवायी और लुटेरों का विरोध किया. मामला बिगड़ता देख दोनों लुटेरे वहां फरार हो गये और ट्रक चालक भी चला गया. इसके बाद राहुल बाइक से अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर अपने घर की तरफ बढ़ा. सोनारी भूतनाथ मंदिर के पास बाइकसवार उक्त दोनों युवकों ने उनकी बाइक को कैंची मारकर रोक दिया. रिंकू ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने उन्हें धक्का मारकर डिवाइडर की तरफ गिरा दिया. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी. महिला के गोद में बच्ची भी थी, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. राहुल विरोध करने उतरा, तो एक युवक ने सिर पर पिस्तौल सटा दी और मारपीट करने लगा. घटना को वहां कुछ लोगों ने देखा और मारपीट करने वाले एक युवक को पकड़ लिया. इधर, घायल रिंकू को तत्काल टीएमएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
ससुराल में जन्मदिन मना लौट रहा था राहुल
राहुल ने बताया कि वह सोनारी बाजार में सब्जी बेचता है. शुक्रवार को उसका जन्मदिन था. पत्नी ने उसे पैंट-शर्ट गिफ्ट किया, जिसे पहनकर वह जन्मदिन मनाने मानगो स्थित अपनी ससुराल गया था. वहां से अपराह्न साढ़े तीन बजे वह पत्नी व नौ माह की बच्ची को लेकर घर लौट रहा था.
डेढ़ साल पहले हुई शादी
राहुल ने बताया कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी. उसने पत्नी को लुटेरों से उलझने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानीं.
मरीन ड्राइव में बाइक दुर्घटना हुई है, जिसमें रिंकू देवी की मौत हुई है. परिवार वालों ने शिकायत की है, जिसपर लगाये गये आरोपों की पुलिस जांच कर रही है.
बुधराम उरांव, थाना प्रभारी सोनारी

Next Article

Exit mobile version