अलग-अलग ट्रेड में 623 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन

जमशेदपुर: केंद्र सरकार की स्कील डेवलपमेंट इनीसिएटिव योजना के तहत गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में मंगलवार को व्यावसायिक मार्गदर्शन सह कौशल विकास मेला आरंभ हुआ. मेला का आयोजन श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से किया गया है. मेले में विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (वीटीपी) कंपनियों के 17 स्टॉल लगे हैं. सभी स्टॉल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 9:33 AM

जमशेदपुर: केंद्र सरकार की स्कील डेवलपमेंट इनीसिएटिव योजना के तहत गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में मंगलवार को व्यावसायिक मार्गदर्शन सह कौशल विकास मेला आरंभ हुआ.

मेला का आयोजन श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से किया गया है. मेले में विभिन्न वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (वीटीपी) कंपनियों के 17 स्टॉल लगे हैं. सभी स्टॉल पर पहले दिन कुल 623 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन कर पंजीयन किया गया. मेले में पांचवीं से 12वीं पास 14 वर्ष व इससे अधिक उम्र के महिला-पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.

बढ़ेगा रोजगार का अवसर : उपायुक्त
मेले की शुरुआत समारोहपूर्वक हुई. अभ्यर्थियों ने दीप प्रज्वलित कर मेला की शुरुआत की. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अमिताभ कौशल ने कहा कि इस तरह की योजना व प्रशिक्षण से कुशल मानव संसाधन का विकास होगा. इससे रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी. प्रशिक्षण से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.

समारोह में प्रशिक्षक चंदेश्वर खान, डिप्टी डायरेक्टर (नियोजन) सतीश सुमन, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) एसबी प्रसाद, उप निदेशक (नियोजन) सुधीर चंद्र झा, उप मुख्य कारखाना निरीक्षक एके मिश्र, उप श्रमायुक्त एसएस पाठक व इंटक नेता विजय खान ने भी अपने विचार रखे. संचालन अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version