उपलब्धि ही केयू की पहचान : प्रोवीसी
चाईबासा:कोल्हान विश्वविद्यालय में शोध कार्य तेजी से चल रहा है. शोधार्थी की किसी भी समस्या को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है. आगे भी विवि में बेहतर कार्य होना है. सभी को साथ लेकर चलना ही दायित्व होना चाहिए. ये बातें कोल्हान विवि के प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने शनिवार को सीनेट हॉल में […]
चाईबासा:कोल्हान विश्वविद्यालय में शोध कार्य तेजी से चल रहा है. शोधार्थी की किसी भी समस्या को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है. आगे भी विवि में बेहतर कार्य होना है. सभी को साथ लेकर चलना ही दायित्व होना चाहिए. ये बातें कोल्हान विवि के प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने शनिवार को सीनेट हॉल में कोल्हान विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कहीं. प्रतिकुलपति ने विवि में तेजी से हो रहे कार्यों की सराहना की व सभी से सहयोग की अपेक्षा की.
इस दौरान कुलसचिव डॉ एससी दास ने अबतक विवि में लिये गये निर्णय की जानकारी दी. कहा कि विवि में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया तथा परीक्षा परिणाम 30 दिनों में जारी करना एक उपलब्धि है. इसके अलावा पीजी विभाग निर्माण समेत नये योजनाओं का शिलान्यास कर कार्य आरंभ होना भी विवि की उपलब्धि में शामिल है.
मौके पर साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, टाटा कॉलेज की प्रचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई, डॉ एसपी मंडल, एफओ सुधांशु कुमार, मनोविज्ञान सह सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डॉ शिव कुमार सिंह, डॉ डीके मित्रा, डॉ कारू माझी, डॉ एके मिश्रा सहित समेत कई विभागाध्यक्ष, शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे.