ससुराल में किया हंगामा, गिरफ्तार

जमशेदपुर : उलीडीह स्थित अपनी ससुराल में आकर हंगामा कर रहे प्रेमलाल तेंदुलकर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी तथा उलीडीह थाने के सौंप दिया. मायके वालों का आरोप है कि प्रेमलाल ने अपनी पत्नी लक्ष्मी तेंदुलकर को दहेज के लिए प्रताड़ित किया और शरीर पर तेजाब डालकर घायल कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:22 AM
जमशेदपुर : उलीडीह स्थित अपनी ससुराल में आकर हंगामा कर रहे प्रेमलाल तेंदुलकर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी तथा उलीडीह थाने के सौंप दिया. मायके वालों का आरोप है कि प्रेमलाल ने अपनी पत्नी लक्ष्मी तेंदुलकर को दहेज के लिए प्रताड़ित किया और शरीर पर तेजाब डालकर घायल कर दिया है. जब वह मायके आयी तो यहां आकर भी उसके साथ गाली-गलौज की व हंगामा किया.पूरा मामला जुगसलाई का होने की वजह से पुलिस ने प्रेमलाल तेंदुलकर को भी जुगसलाई थाने को सौंप दिया. इस संबंध में ससुराल पक्ष से जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत की गयी है.
16 जुलाई को हुआ था विवाह. पीड़िता ने बताया कि 16 जुलाई को उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से पति दहेज की मांग करने लगा. मायके के लोगों द्वारा दहेज देने में असमर्थता जाहिर करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की. शुक्रवार को दिन में प्रेमलाल ने लक्ष्मी के शरीर पर तेजाब डाल दिया. लक्ष्मी ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी. मायके वाले उसे घर ले आये.
क्या है मामला
जुगसलाई के शफीगंज मोहल्ला निवासी प्रेमलाल तेंदुलकर ने 12 अगस्त को अपनी पत्नी लक्ष्मी तेंदुलकर के शरीर पर तेजाब डाल दिया था. घायल लक्ष्मी उलीडीह बस्ती स्थित अपने मायके चली आयी. रविवार को मायके पहुंचकर प्रेमलाल हंगामा करने लगा. इसे देख स्थानीय लोगों ने प्रेमलाल को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उलीडीह पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह भी थाना पहुंचे. इधर, उलीडीह पुलिस ने घटनास्थल जुगसलाई होने की वजह से पीड़िता और उसके परिजनों को जुगसलाई थाना भेजवाया. प्रेमलाल को भी उलीडीह थाने से गिरफ्तार कर जुगसलाई थाने ले आयी. इस संबंध में पीड़िता की भाभी ने जुगसलाई थाने में लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version