बंदी की बहनें सुबह आठ बजे से बांध सकेंगी राखी

जमशेदपुर : रक्षाबंधन के दिन घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदियों की बहनें सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक राखी बांध सकेगी. बंदियों को राखी बांधने वाली बहनों को अपने साथ अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. जांच के उपरांत ही प्रशासनिक भवन में जाने दिया जायेगा. बहनें अपने भाइयों से मुलाकात के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:23 AM
जमशेदपुर : रक्षाबंधन के दिन घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंदियों की बहनें सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक राखी बांध सकेगी. बंदियों को राखी बांधने वाली बहनों को अपने साथ अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. जांच के उपरांत ही प्रशासनिक भवन में जाने दिया जायेगा. बहनें अपने भाइयों से मुलाकात के दौरान मिठाई के अलावा किसी प्रकार का खाद्य सामग्री, कीमती समान सहित अापत्तिजनक सामान नहीं लाने के लिये कहा गया है.
सुरक्षा की दृष्टिकोण से महिला सिपाही की तैनाती इस दिन विशेष तौर पर रहेगी, जाे जांच के बाद ही प्रवेश देंगे. जेल प्रशासन ने तलाशी को प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाकर जेल प्रशासन का सहयोग करने की बात कही है. जेल अदालत आज. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल में सोमवार को सुबह 11 बजे से जेल अदालत लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version