कंप्यूटर अॉपरेटर समेत पांच बरखास्त

जमशेदपुर: बोड़ाम प्रखंड में मनरेगा में हुए गबन में जिला प्रशासन ने मंगलवार को कंप्यूटर अॉपरेटर नितेश चंद्र प्रसाद, चार रोजगार सेवक- सरोज कुमार साहू, प्रबोध राउत, काजल राणा अौर सहदेव बेहरा को बर्खास्त कर दिया. इससे पूर्व मनरेगा के फंड के 4.19 लाख रुपये के अवैध निकासी के मामले में पांचों के विरूद्ध नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 2:36 AM

जमशेदपुर: बोड़ाम प्रखंड में मनरेगा में हुए गबन में जिला प्रशासन ने मंगलवार को कंप्यूटर अॉपरेटर नितेश चंद्र प्रसाद, चार रोजगार सेवक- सरोज कुमार साहू, प्रबोध राउत, काजल राणा अौर सहदेव बेहरा को बर्खास्त कर दिया. इससे पूर्व मनरेगा के फंड के 4.19 लाख रुपये के अवैध निकासी के मामले में पांचों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. निकासी की 12 फीसदी सूद के साथ राशि वसूल भी की कर ली गयी है.

गबन में सभी बिंदुओं की जांच के लिए उप विकास आयुक्त विनोद कुमार ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम में डीआरडीए निदेशक उमा महतो, डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन शामिल हैं. गौरतलब हो कि पिछले दिनों प्रभात खबर ने बोड़ाम में मनरेगा घोटाला से संबंधित समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था तथा अवैध निकासी के लिए कंप्यूटर अॉपरेटर व चार रोजगार सेवक की भूमिका को संदिग्ध बताया था.

बोड़ाम में मनरेगा घोटाला में पांच अनुबंध कर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है, उन्हें चयनमुक्त कर दिया गया है. आगे की जांच के लिए दो वरीय पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

विनोद कुमार,उप विकास आयुक्त