11 पदों के लिए 34 ने किया नामांकन

जमशेदपुर. द जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी की चुनाव प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. पहले दिन 11 कमेटी सदस्यों के लिए 34 लोगों ने साकची के राजेंद्रनगर स्थित कार्यालय में नामांकन किया. इधर, नामांकन चुनाव अधिकारी सह घाटशिला के पंचायती राज निदेशक डॉ रजनीकांत मिश्रा ने नामांकन स्वीकार किया. अब बुधवार को नामांकन पत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 2:37 AM
जमशेदपुर. द जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी की चुनाव प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. पहले दिन 11 कमेटी सदस्यों के लिए 34 लोगों ने साकची के राजेंद्रनगर स्थित कार्यालय में नामांकन किया. इधर, नामांकन चुनाव अधिकारी सह घाटशिला के पंचायती राज निदेशक डॉ रजनीकांत मिश्रा ने नामांकन स्वीकार किया. अब बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन बजे सूची प्रदर्शित की जायेगी.

नामांकन पर दावा, आपत्ति 19 अगस्त को लिए जायेंगे. 21 अगस्त को आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा और उसी दिन विधि मान्य सूची का प्रकाशित की जायेगी. नामांकन वापसी 22 को 11 से 2 बजे के बीच, जबकि 23 को चुनाव चिह्न का आवंटन 11 से एक बजे के बीच किए जायेंगे. चार सितंबर को चुनाव होगा.

उसी दिन देर रात परिणाम घोषित किये जायेंगे. कुल 11 पदों के चुनाव में छह पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें भी एक पद आदिवासी व दलित महिला के लिए आरक्षित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version