टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन: विलय के बाद बनी रहेगी यूनियन
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइवलाइंस यूनियन का नया नाम ‘टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन’ होगा. साथ ही यूनियन कार्यालय अब टेल्को एचएस रोड स्थित टी-10-11 की जगह लेबर ब्यूरो परिसर स्थित के-थ्री 60 में होगा. यह प्रस्ताव मंगलवार को यूनियन की वार्षिक आमसभा में लाया गया, जिसका सदस्यों ने समर्थन किया. कंपनी के एचवी एक्सल यूनिट […]
जमशेदपुर : टीएमएल ड्राइवलाइंस यूनियन का नया नाम ‘टीएमएल एंड ड्राइवलाइंस वर्कर्स यूनियन’ होगा. साथ ही यूनियन कार्यालय अब टेल्को एचएस रोड स्थित टी-10-11 की जगह लेबर ब्यूरो परिसर स्थित के-थ्री 60 में होगा. यह प्रस्ताव मंगलवार को यूनियन की वार्षिक आमसभा में लाया गया, जिसका सदस्यों ने समर्थन किया.
कंपनी के एचवी एक्सल यूनिट टू के कैंटीन हॉल में हुई. सभा में महामंत्री आरके सिंह द्वारा उक्त प्रस्तावों के अलावा यूनियन चुनाव नियमावली में संशोधन की बात भी लायी गयी. वार्षिक आमसभा में कई प्रस्ताव पारित किये गये.सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष एमएन राव, संचालन आरके सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सीआर दहल ने किया. दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक आमसभा हुई. बताया गया कि इससे पूर्व 30 जनवरी 2016 में आमसभा हुई थी.
आमसभा में शामिल हुए 100 मजदूर : विपक्ष
इधर, यूनियन की आमसभा को विरोधी पक्ष के नेताओं ने पूरी तरह से फ्लॉप बताया है. विपक्ष के नेता अभय सिंह ने कहा कि कंपनी के अंदर हुई आमसभा में 100 सदस्य ही शामिल हुए हैं. विपक्ष का कहना है कि कैंटीन हॉल में एक हजार कर्मचारियों को बैठाने की जगह ही नहीं है. उनका कहना है कि आमसभा बाहर होती है न की कंपनी के अंदर. इससे पूर्व भी बाहर में ही हुई थी. अभय सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के साथ धोखा किया गया है. कर्मचारियों के अंदर भय का माहौल बनाकर दो दिन पूर्व से ही उनसे हस्ताक्षर कराने का सिलसिला जारी था. मंगलवार को हुई आमसभा में एक भी कर्मचारी ने हस्ताक्षर नहीं किया है.
भविष्य को देखते हुए लाया गया प्रस्ताव
आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स और टीएमएल का विलय होना है. ऐसे में यूनिनय का भी विलय हो जायेगा तो भी यह यूनियन टाटा मोटर्स और ड्राइवलाइन का संयुक्त रूप से प्रतिनिधित्व कर सके, इसकी उम्मीद की जा रही है. संशोधित चुनाव नियमावली को निबंधन कराने के लिए श्रमायुक्त के पास इसकी कॉपी उपलब्ध कराने से लेकर संबंधित प्रक्रिया पूरी करने की जिम्मेवारी आठ सदस्यीय टीम को दी गयी. इसमें महामंत्री आरके सिंह के साथ अध्यक्ष एमएन राव, जीएस सिंह, ओपी सिंह, एसएन सिंह, बीके शर्मा, एके शर्मा, दीपक दास, एसके मिश्र का नाम शामिल है.
आम सभा में 1470 में से शामिल हुए 1100 मेंबर
टीएमएल यूनियन की आमसभा में 1100 से ज्यादा मेंबर शामिल हुए थे. यह दावा करते हुए यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि संगठन ने मजबूती की दिशा में पहल शुरू है. टेल्को में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में श्री सिंह ने बताया कि 12 जनवरी 2014 में चुनाव हुआ था अब जनवरी 2017 में चुनाव होगा़ उन्होंने कहा कि यूनियन का चुनाव पारदर्शी व निष्पक्ष कराने को लेकर ही संविधान संशोधन कराने पर मुहर लगी है. अध्यक्ष एमएन राव व आरके सिंह ने मेल-मिलाप के साथ कंपनी व कर्मचारी हित में काम करने की बात कही.