झारखंड : गुड़ाबांदा में मुठभेड़, कैंप छोड़ भागे नक्सली, जिलेटिन व सामान बरामद

गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा के डांगरा पहाड़ पर बाकड़ाकोचा और नेतराकोचा के बीच सोमवार की सुबह पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली कान्हू मुंडा व सुपाई टुडू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी. करीब दो घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 100 और नक्सलियोंं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 2:38 AM
गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा के डांगरा पहाड़ पर बाकड़ाकोचा और नेतराकोचा के बीच सोमवार की सुबह पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली कान्हू मुंडा व सुपाई टुडू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी. करीब दो घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले.

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 100 और नक्सलियोंं ने 10 राउंड गोलियां चलायीं. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. नक्सली कैंप से जिलेटिन और भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गयी है. सूचना मिलने पर कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी मो अर्शी, एसपी अभियान प्रणवा आनंद झा पहुंचे. जानकारी के मुताबिक कैंप में कान्हू मुंडा और सुपाई टुडू साथियों के साथ ठहरा था. कैंप में करीब 20 पुरुष और महिला नक्सली थे.

नक्सलियों के खात्मे तक जारी रहेगा अभियान : एसएसपी
एसएसपी अनुप टी मैथ्यू ने कहा कि गुड़ाबांदा क्षेत्र से नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे हैं. पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली काफी कमजोर हो गये हैं. भागे-भागे फिर रहे हैं. इस इलाके से जबतक नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता, तबतक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version