वनाधिकार पट्टा वितरण के लक्ष्य को पूरा करें : कल्याण सचिव
जमशेदपुर: जिले में एक हजार लोगों को वनाधिकार पट्टा देने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के पास 831 आवेदन आये हैं. कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का ने तय समय में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग में बुधवार को दिया. कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का, संयुक्त […]
जमशेदपुर: जिले में एक हजार लोगों को वनाधिकार पट्टा देने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के पास 831 आवेदन आये हैं. कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का ने तय समय में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग में बुधवार को दिया.
कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का, संयुक्त सचिव सीपी सिंह, मुख्यमंत्री अनुसूचित जन जाति ग्राम विकास योजना के मिशन निदेशक हर्षमंगला ने वनाधिकार पट्टा, साइकिल वितरण, छात्र वृति वितरण हेतु विद्यार्थियों का आधार एवं बैंक नंबर जमा लेने अौर मुख्यमंत्री अनुसूचित जन जाति ग्राम विकास योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों के समूह एवं महिला स्वयं सहायता समूह को लोन उपलब्ध कराने की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेसिंग में आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.