स्वच्छ भारत मिशन: जमशेदपुर अक्षेस की बस्तियों में पकड़ा गया फरजीवाड़ा, शौचालय के लिए दो बार ली राशि

जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण में नये तरह का फर्जीवाड़ा सामने में आया है. इसमें एक घर में एक शौचालय निर्माण दिखाकर एक परिवार के दो लोगों ने पैसे ले लिये है. इधर, डोर-टू-डोर जांच में फर्जीवाड़े का पता चला. इसके बाद जमशेदपुर अक्षेस ने दोषी छह लोगों को पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 7:21 AM
जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण में नये तरह का फर्जीवाड़ा सामने में आया है. इसमें एक घर में एक शौचालय निर्माण दिखाकर एक परिवार के दो लोगों ने पैसे ले लिये है.

इधर, डोर-टू-डोर जांच में फर्जीवाड़े का पता चला. इसके बाद जमशेदपुर अक्षेस ने दोषी छह लोगों को पैसे लौटने का नोटिस जारी किया.

फिर आरोपी छह अलग-अलग लोगों ने डॉफ्ट के माध्यम से छह-छह हजार रुपये की राशि विशेष पदाधिकारी को लौटायी है. जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन शौचालय निर्माण की सभी जानकारी अॉनलाइन आदान-प्रदान की जा रही है, इसकी मॉनिटरिंग कई स्तर पर हो रही है, इस कारण फर्जीवाड़े को एक-एक करके पकड़ा जा रहा है. इससे पूर्व हेराफेरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version