चोरी की लाखों की बेयरिंग जब्त

जमशेदपुरः बिष्टुपुर टाटा कंपनी के अंदर से बेयरिंग चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अब्दुल रियाज (गरीब नवाज कॉलोनी), अहमद रज्जाक (पीबी रोड) तथा मो अफरोज (गौरीशंकर रोड) शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है. तीनों के पास से चोरी की गयी छह पीस बेयरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

जमशेदपुरः बिष्टुपुर टाटा कंपनी के अंदर से बेयरिंग चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अब्दुल रियाज (गरीब नवाज कॉलोनी), अहमद रज्जाक (पीबी रोड) तथा मो अफरोज (गौरीशंकर रोड) शामिल हैं.

सभी को जेल भेज दिया गया है. तीनों के पास से चोरी की गयी छह पीस बेयरिंग बरामद की गयी है, जिसकी कीमत आठ लाख रुपये बतायी गयी है. तीनों की निशानदेही पर 16 लाख की अन्य बेयरिंग भी जब्त की गयी है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में टाटा स्टील कंपनी के सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. 14 की रात को कंपनी परिसर स्थित मैकेनिकल स्टोर के छत से घुसकर चोरों ने बेयरिंग की चोरी की थी. दर्ज मामले में सुरक्षा पदाधिकारी ने मूल्य अंकित नहीं किया था. पुलिस ने बीती रात तीनों को जुगसलाई पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है.टाटा स्टील के प्रवक्ता प्रभात शर्मा ने बिष्टुपुर पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है.

Next Article

Exit mobile version