22 को एचएसएम में होगा मतदान, एचएसएम से एक का नामांकन वापस, फाइनल लिस्ट जारी

जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के मध्यावधि चुनाव के बीच हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) में पांच और सिक्यूरिटी में नौ लोग ही चुनाव मैदान में है. इन दोनों स्थानों पर एक-एक कमेटी मेंबर का चुनाव 22 सितंबर को होने जा रहा है. गुरुवार को मतदान को लेकर एचएसएम के एक प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह ने अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:36 AM
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के मध्यावधि चुनाव के बीच हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) में पांच और सिक्यूरिटी में नौ लोग ही चुनाव मैदान में है. इन दोनों स्थानों पर एक-एक कमेटी मेंबर का चुनाव 22 सितंबर को होने जा रहा है.
गुरुवार को मतदान को लेकर एचएसएम के एक प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह ने अपना नामांकन को वापस ले लिया. इससे पहले महिला उम्मीदवार सुजाता ने भी नामांकन पत्र खरीदने के बाद नामांकन पत्र को जमा नहीं किया था. इसके बाद यहां सिर्फ पांच लोग ही चुनाव मैदान में बच गये हैं. सिक्यूरिटी में सारे नामांकन सही पाये गये. उसमें कुल नौ लोग उम्मीदवार हैं.
नामांकन वापस लेने के बाद फाइनल सूची जारी कर दी गयी, जिसके आधार पर चुनाव होना है. एचएसएम में अब एसी विश्वकर्मा, बी रामचंद्र, शुभ्रो बनर्जी, अभय प्रताप, नवीन रंजन मैदान में है. इसके अलावा सिक्यूरिटी में राजेश कंडियान, उमा शंकर सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रमोद राय, बसंत कुमार बाग, मधुकांत सिंह, रमण राज, अरविंद कुमार सिंह, जीतेंद्र शर्मा, मधुकांत सिंह चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version