10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारीडीह बगान एरिया: तीन दिन से लापता थी नन्ही माही, छठ घाट में मिला शव

जमशेदपुर: बारीडीह बगान एरिया से तीन दिन पहले लापता साढ़े तीन वर्ष की बच्ची माही कौर का शव गुरुवार को सुबह मिला. माही का शव सिदगोड़ा बगान एरिया क्रॉस रोड नंबर- 8 के पास मैदान में बने छठ घाट में तैरते हुए लोगों ने देखा. माही 16 अगस्त से अपने घर से खेलने के दौरान […]

जमशेदपुर: बारीडीह बगान एरिया से तीन दिन पहले लापता साढ़े तीन वर्ष की बच्ची माही कौर का शव गुरुवार को सुबह मिला. माही का शव सिदगोड़ा बगान एरिया क्रॉस रोड नंबर- 8 के पास मैदान में बने छठ घाट में तैरते हुए लोगों ने देखा. माही 16 अगस्त से अपने घर से खेलने के दौरान लापता हो गयी थी.

सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे और शव को निकाला गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में सिदगोड़ा थाने में माही कौर के नाना ने लिखित शिकायत की थी. शव मिलने के बाद परिवार के लोग पारिवारिक विवाद में पहले हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे, लेकिन पुलिस को जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला.

माही के पिता शहर से बाहर हैं : माही के पिता कश्मीर सिंह कन्वाई चालक हैं. वह पिछले कुछ माह से कन्वाई लेकर शहर से बाहर हैं. माही की मां परविंद्र कौर आठ माह से गर्भवती हैं, जो पिछले कुछ दिनों से अपने मायके सिदगोड़ा बागान एरिया में रह रही थीं. वहीं घर से सटे मैदान में छठ घाट है.16 अगस्त की शाम को माही अचानक गुम हो गयी. जब माही के बारे में देर रात तक जानकारी नहीं मिली तो परिवार के लोगों ने सिदगोड़ा थाने में गुमशुदगी की लिखित सूचना दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें