कॉलेजों में आइटी का कोर्स करायेगा आइआइटी मुंबई

जमशेदपुर: कोल्हान विवि समेत कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सूचना तकनीकी (आइटी) के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए विभिन्न कोर्स आरंभ किये जा रहे हैं. यह कोर्स आइआइटी मुंबई द्वारा संचालित होगा. स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम से लेकर अंतिम वर्ष तक के छात्र-छात्राएं इस कोर्स का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए विवि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:25 AM
जमशेदपुर: कोल्हान विवि समेत कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सूचना तकनीकी (आइटी) के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए विभिन्न कोर्स आरंभ किये जा रहे हैं. यह कोर्स आइआइटी मुंबई द्वारा संचालित होगा. स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम से लेकर अंतिम वर्ष तक के छात्र-छात्राएं इस कोर्स का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए विवि ने आइआइटी मुंबई के साथ एमओयू किया है. इसे लेकर शुक्रवार को विवि में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला हुई. इसमें आइआइटी मुंबई के डॉ स्वप्निल, विश्वविद्यालय के अधिकारी व विभिन्न कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्य व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
सेमेस्टर सिस्टम, ऑनलाइन कक्षाएं व परीक्षाएं
यह कोर्स सेमेस्टर सिस्टम से संचालित होगा. वहीं आइआइटी मुंबई द्वारा कक्षाओं का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा. हर छह महीने के अंतराल पर सेमेस्टर परीक्षा होगी. परीक्षा भी ऑनलाइन होगी. प्रत्येक सेमेस्टर में उत्तीर्ण होने के पश्चात आइआइटी मुंबई की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.
सितंबर से रजिस्ट्रेशन
इस कोर्स के लिए विवि व कॉलेजों में आगामी सितंबर माह से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी. सभी कॉलेजों के सभी विभाग में यह कोर्स चलेगा. जानकारी के अनुसार साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों में से किसी भी स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं इस कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. इसकी तैयारी कर ली गयी है.
इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. इसके लिए कॉलेजों में सितंबर माह से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ होगी. इस तरह आइटी आधारित विभिन्न कोर्स के लिए सभी स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं के लिए अवसर है.
डॉ अशोक कुमार झा, प्रॉक्टर सह पीआरओ, कोल्हान विवि

Next Article

Exit mobile version