7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासी जागरूक हों, तभी सुधरेगी रैंकिंग : आशीष माथुर

जमशेदपुर : राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ मिलकर जमशेदपुर को बेस्ट रैंकिंग दिलाने के लिए हम काम करेंगे. इसमें हर शहरवासी का सहयोग लिया जायेगा. यह बातें जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहीं. वे शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जुस्को जिला प्रशासन […]

जमशेदपुर : राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ मिलकर जमशेदपुर को बेस्ट रैंकिंग दिलाने के लिए हम काम करेंगे. इसमें हर शहरवासी का सहयोग लिया जायेगा. यह बातें जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहीं. वे शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि जुस्को जिला प्रशासन और अक्षेस साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उपायुक्त अमित कुमार और उनकी पूरी टीम मेहनत कर रही है. लेकिन इसमें शहरवासियों की भागीदारी अहम है. जिला प्रशासन या जुस्को डस्टबिन रख सकती है, उसका उठाव सुनिश्चित कर सकती है, लेकिन लोगों को साफ-सफाई को अपनी आदतों शुमार करना होगा ताकि डस्टबिन तक कचरा फेंका जाये. अगर शहरवासी संकल्पित हो जायें कि शहर की रैंकिंग को नंबर वन पर ले जाना है तो यह संभव हो सकता है. क्योंकि यह शहर हमारा है और हम सब का गौरव इससे जुड़ा हुआ है.
सरायकेला, ओड़िशा, बंगाल तक फैला कारोबार : श्री माथुर ने बताया कि जुस्को अपने कारोबार के साथ-साथ जनता की सेवा भी कर रही है. कलिंगानगर में हमलोग 50 एकड़ में टाउनशिप विकसित कर रहे हैं. सरायकेला-खरसावां जिले में भी एक रियल एस्टेट का कारोबार आने वाला है. पुरी में भी हमलोग सफाई का काम कर रहे हैं. बंगाल की सरकार के प्राइम लोकेशन साल्ट लेक के सेक्टर पांच में भी हमलोग सफाई का काम कर रहे हैं.
शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं दिलाने की कोशिश
जुस्को के एमडी ने बताया कि जमशेदपुर अपने लेवल से ऊपर निकल चुका है. इसको व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदार नागरिकों की हमलोग मदद ले रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके. पानी की निकासी से लेकर कचरा निष्पादन तक के लिए ठोस कार्य योजना बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें