profilePicture

बिना आधार वाले 120 आवेदन रद्द, नोटिस

जमशेदपुर. विधवा सम्मान पेंशन योजना के 2140 आवेदनों में से 120 आवेदनों का आधार नंबर नहीं होने कारण रद्द किया गया है. ये फॉर्म जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत डीएम लाइब्रेरी में गत 16 अगस्त को भरे गये थे. मालूम हो कि सरकार ने पेंशन योजना में आधार कार्ड को अनिवार्य किया है, लेकिन 120 आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:28 AM
जमशेदपुर. विधवा सम्मान पेंशन योजना के 2140 आवेदनों में से 120 आवेदनों का आधार नंबर नहीं होने कारण रद्द किया गया है. ये फॉर्म जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत डीएम लाइब्रेरी में गत 16 अगस्त को भरे गये थे.
मालूम हो कि सरकार ने पेंशन योजना में आधार कार्ड को अनिवार्य किया है, लेकिन 120 आवेदन के साथ आधार कार्ड व कुछ में बैंक खाता होने की जानकारी नहीं दी गयी थी. साथ ही अक्षेस प्रशासन ने उसे नोटिस भी जारी किया. इसमें जल्द आधार कार्ड बनाकर दोबारा नये सिरे से आवेदन जमा करने का सुझाव दिया गया है. इधर, जमा हुए विधवा सम्मान पेंशन के 2140 आवेदनों में से स्वीकृति के लिए 1690 आवेदनों को धालभूम एसडीओ कार्यालय भेजा गया है, इसमें शुक्रवार तक 550 आवेदनों की स्वीकृत मिल गयी थी. इसमें जल्द ही विधवा पेंशन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
जमशेदपुर अक्षेस में बिना आधार नंबर वाले 120 आवेदनों को रद्द किया गया है, उनके पते पर आवेदन रद्द के कारण सहित एक नोटिस भी भेजा गया है. हरिकांत उपाध्याय, सोशल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट, जमशेदपुर अक्षेस.

Next Article

Exit mobile version