पुलिस ने जांच में पाया है कि 16 अगस्त को नीरज ने सुबह में मकान खाली किया और साढ़े ग्यारह बजे के बाद बच्ची लापता हो गयी. पुलिस ऐसा मान रही है कि नीरज ने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया है, लेकिन अभी तक की जांच में पुलिस को नीरज के खिलाफ कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है.
मालूम हो कि 16 अगस्त को माही अपने घर से लापता हो गयी थी. काफी खोजबीन के पास उसका कहीं पता नहीं चला. 18 अगस्त को माही का शव सिदगोड़ा के छठ घाट पर तैरता नजर आया. इस संबंध में सोनी कौर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.