डेंगू के 8 और मरीज मिले 22 के रक्त की हो रही जांच

जमशेदपुर: डेंगू का डंक अब दहशत का कारण बनने लगा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर दिन डेंगू के औसत दो मरीज मिल रहे हैं. दो दिन पूर्व तक 22 संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को अायी रिपोर्ट के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 9:00 AM
जमशेदपुर: डेंगू का डंक अब दहशत का कारण बनने लगा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर दिन डेंगू के औसत दो मरीज मिल रहे हैं. दो दिन पूर्व तक 22 संदिग्ध मरीजों के रक्त का नमूना जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को अायी रिपोर्ट के मुताबिक 8 में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.

सभी का इलाज टिनप्लेट, मर्सी, टीएमएच व एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित टेल्को, जुगसलाई, आदित्यपुर के निवासी हैं. अब तक जिले में 21 डेंगू के मरीजों की पहचान हो चुकी है, इसमें एक प्रसूता की मौत डेंगू के कारण हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव को जागरूक अभियान चला रहा.

एमजीएम : आइसोलेटेड वार्ड के नाम पर खानापूरी
एमजीएम अस्पताल में डेंगू के कई मरीज इलाज के लिए आ रहे है. दो मरीजों के बीच मच्छरदानी लगाकर विभाजन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों का आइसोलेटेड वार्ड बनाकर इलाज का निर्देश दिया था. लेकिन एमजीएम अस्पताल के मेडिकल वार्ड में चार बेड लगाकर इसकी खानापूरी कर ली गयी है. यहां बेड के अलावा इलाज की कोई सुविधा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version