जमीन विवाद में मां-बेटियों को घर में घुस कर पीटा
कीताडीह जमशेदपुर : कीताडीह ग्वाला पट्टी की कांति देवी और उनकी दो बेटियों गीता देवी व नीलू देवी को पड़ोस के रामबाबू यादव, दीनानाथ यादव, अनिल यादव और लालजी यादव ने लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के […]
कीताडीह
जमशेदपुर : कीताडीह ग्वाला पट्टी की कांति देवी और उनकी दो बेटियों गीता देवी व नीलू देवी को पड़ोस के रामबाबू यादव, दीनानाथ यादव, अनिल यादव और लालजी यादव ने लोहे के रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है. घटना के संबंध में घायल गीता ने बताया कि उसके घर के सामने लगा बिजली का खंभा गिर गया था. गीता उसे सीधा कर रही थी. इसे लेकर दीनानाथ यादव (नि:शक्त) झगड़ने लगा. थोड़ी देर बाद दीनानाथ यादव के परिवार के लोग कांति देवी (गीता की मां) के घर के मेन गेट पर गड्ढा खोदने लगे और निकलने वाली मिट्टी को नाली में फेंकने लगे.
कांति देवी ने इसका विरोध किया तो दीनानाथ ने अपने बेटे और पोते को बुला कर हमलोगों को पीटने को कहा. उसके बाद रामबाबू यादव, अनिल यादव और लालजी यादव ने मिल कर हम दोनों बहन और मेरी मां को पीटने लगे. गीता के मुताबिक उन लोगों ने घर में घुस कर छेड़खानी करने की कोशिश की व तोड़ फोड़ भी की. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बागबेड़ा पुलिस ने मामले को शांत कराया. साथ ही घायलों को एमजीएम अस्पताल लेकर आयी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया था.