पत्नी की पीट-पीट कर हत्या

जमशेदपुर : मनीफीट बाजार में एक झोपड़ी में रहने वाली मुनिया की शनिवार रात उसके पति मुन्ना ने जलावन के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. रविवार सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची टेल्को पुलिस ने मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब मुन्ना को पकड़ा वह काफी नशे में था व घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 8:31 AM
जमशेदपुर : मनीफीट बाजार में एक झोपड़ी में रहने वाली मुनिया की शनिवार रात उसके पति मुन्ना ने जलावन के पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. रविवार सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची टेल्को पुलिस ने मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जब मुन्ना को पकड़ा वह काफी नशे में था व घर में ही छुपा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है. मृतका के मायके वालों की पुलिस ने दिनभर सिदगोड़ा में खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. अब पुलिस के बयान पर ही मुनिया के हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
पुलिस के अनुसार दोनों पति-पत्नी कचरा चुनने का काम करते थे. कभी-कभी दोनों चूना पुताई का काम भी कर लेते थे. पति-पत्नी में शराब पीकर प्रतिदिन झगड़ना आम बात थी. बीती रात खाना पकाने को लेकर दोनों में मारपीट हो गयी. इसके बाद मुन्ना ने जलावन के पटरे से पत्नी मुनिया के सिर पर वार कर दिया. लगातार पिटाई से मुनिया की मौत हो गयी. मुनिया के मरने के बाद भी मुन्ना रात भर वह कमरे में रहा. सुबह उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version