कांग्रेस नेत्री के कपड़े फाड़े, पीटा व बंधक बनाया
जमशेदपुर : छायानगर (भुइयांडीह) में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक व्यक्ति के घर में ताला तोड़कर घुसी प्रदेश कांग्रेस (महिला) सचिव पूजा सिंह व उनकी सहयोगियों पर रविवार की सुबह करीब 11 बजे लोगों ने हमला बोल दिया. विरोध कर रही महिलाओं व उनके समर्थकों ने कांग्रेस नेत्री व उनकी सहयोगियों […]
जमशेदपुर : छायानगर (भुइयांडीह) में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक व्यक्ति के घर में ताला तोड़कर घुसी प्रदेश कांग्रेस (महिला) सचिव पूजा सिंह व उनकी सहयोगियों पर रविवार की सुबह करीब 11 बजे लोगों ने हमला बोल दिया. विरोध कर रही महिलाओं व उनके समर्थकों ने कांग्रेस नेत्री व उनकी सहयोगियों के कपड़े फाड़ दिये और जमकर पिटाई भी की. पूजा को पीठ, चेहरा व बांह में काफी चोट लगी है.
आरोपियों ने पूजा व उनकी सहयोगियों को घर में बंधक बना लिया. इस दौरान महिलाओं ने घटना की कवरेज करने पहुंची मीडिया पर भी हमला बोल दिया.
कई पत्रकारों के कमैरे तोड़ दिये. एक टीवी पत्रकार की माइक छीनकर नाली में फेंक दिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस, एसपी व एसडीओ को दी गयी. लेकिन पुलिस मौके पर विलंब से पहुंची. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर कमरे में बंद पूजा सिंह को शराब माफिया के कब्जे से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. पूजा सिंह व अन्य कांग्रेसियों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.
1. शराब के कथित अवैध कारोबारी के घर का ताला तोड़ती कांग्रेस नेत्री पूजा सिंह 2. घर में घुसने के बाद महिलाओं से होती नेत्री की बकझक 3. महिलाओं ने पूजा सिंह की पिटाई शुरू कर दी और कपड़े फाड़ दिये 4. पूजा सिंह की एक समर्थक भी महिलाओं के गुस्से की शिकार हो गयी.
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ड्राइव चलाकर कार्रवाई की जायेगी. महिलाओं के साथ मारपीट करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा.
अनिमेष नैथानी, डीएसपी, गोलमुरी
दोनों तरफ से तीन मामले दर्ज, तीन गिरफ्तार
1. कांग्रेस नेता पूजा सिंह के बयान पर छायानगर निवासी पार्वती देवी, सुकरमणी देवी, काजल कुमारी, जोगेंद्र वर्मा, दीपाली देवी समेत अन्य तीन के खिलाफ घर में अवैध शराब बेचने, मारपीट व सोने की चेन छीनने का मामला दर्ज हुआ है. पार्वती, उसकी बेटी सुकरमनी व काजल कुमार को गिरफ्तार हुए हैं. 2. एएसआइ जयंती तिर्की के बयान पर जोगेंद्र वर्मा व दीपाली देवी पर अवैध शराब बेचने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. दोनों के घर से 50 पाउच व 20 लीटर महुआ शराब जब्त हुई है.
3. पार्वती देवी के बयान पर कांग्रेसी नेत्री पूजा सिंह, मीना सिंह, छाया सिंह, तावड़ी नंदी व पांच अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है. आरोप है कि सभी घर का ताला तोड़कर घुस गये व मारपीट कर घर से नकदी व मोबाइल फोन की चोरी कर ली. रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया.