गरीबों के लिए बनेंगे तीन मंजिला फ्लैट

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची प्रोजेक्ट भवन में जेएनएनयूआरएम एवं राजीव आवास योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि जेएनएनयूआरएम के तहत खैरबनी में बन रहे ठोस कचरा प्लांट के ट्रांसफर स्टेशन के लिए बिरसानगर में दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुए आयुक्त को भेजा गया है तथा मानगो में 1.90 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 9:08 AM

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची प्रोजेक्ट भवन में जेएनएनयूआरएम एवं राजीव आवास योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि जेएनएनयूआरएम के तहत खैरबनी में बन रहे ठोस कचरा प्लांट के ट्रांसफर स्टेशन के लिए बिरसानगर में दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुए आयुक्त को भेजा गया है तथा मानगो में 1.90 एकड़ जमीन चिह्न्ति की गयी है .

मुख्यमंत्री ने सैक से क्लीयरेंस लेकर जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में यह बात सामने आयी कि राजीव आवास योजना के 388 लाभुकों के लिए देवनगर स्थित नवजीवन आश्रम में 6.5 एकड़ जमीन चिह्न्ति की जा चुकी है. योजना के लिए टाटा स्टील से एनओसी प्राप्त हो चुकी है. इसमें 11 कलस्टर जी/2 रहेगा, प्रत्येक कलस्टर में 12 इकाइयों (कुल 132) का निर्माण किया जायेगा तथा 16 कलस्टर जी/ 3 के रहेंगे, जिनमें 256 इकाइयों ( कुल 388) का निर्माण होगा. बीएसयूपी के तहत 17 स्लम क्षेत्रों के 2888 लाभुकों के लिए आवास के निर्माण के लिए 6.91 एकड़ जमीन चिह्न्ति कर प्रस्ताव आयुक्त को भेजा गया, जिस पर केंद्र सरकार 9399.98 लाख की स्वीकृति प्रदान कर चुका है.

मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही शहर में सीवरेज-ड्रेनेज की योजना का जल्द आकलन कर काम पूरा करने का निर्देश दिया.बैठक में मुख्य सचिव आरएस शर्मा, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह,सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, जेबी तुबिद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी गणोश कुमार, जमशेदपुर-मानगो अक्षेस एवं जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version