14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरनगर के भूरीडीह में बनेगा बिजली पावर ग्रिड, सात एकड़ जमीन का चयन

जमशेदपुर: सुंदरनगर में प्रस्तावित 1.32 केवी क्षमता वाले नया पावर ग्रिड निर्माण के लिए भूरीडीह गांव में सात एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. टाटा- हाता मेन रोड से सटे भूरीडीह में खाता नंबर 142, थाना नंबर 1178, प्लाॅट 233 में उक्त जमीन है. इस संबंध में जमशेदपुर अंचलाधिकारी महेश्वर महतो ने एक प्रस्ताव बिजली […]

जमशेदपुर: सुंदरनगर में प्रस्तावित 1.32 केवी क्षमता वाले नया पावर ग्रिड निर्माण के लिए भूरीडीह गांव में सात एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. टाटा- हाता मेन रोड से सटे भूरीडीह में खाता नंबर 142, थाना नंबर 1178, प्लाॅट 233 में उक्त जमीन है. इस संबंध में जमशेदपुर अंचलाधिकारी महेश्वर महतो ने एक प्रस्ताव बिजली विभाग दिया है. इसी तरह बहरागोड़ा में जीएम लैंड अौर मुसाबनी में डीवीसी यूनिट के समीप की जमीन पर नया पावर ग्रिड निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है.
सांसद ने किया था प्रयास
जिले में प्रस्तावित तीनों पावर ग्रिड के निर्माण के लिए जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रयास किया था, इसके लिए डीसी से बात करते जमीन का जल्द प्रस्ताव देने का अनुरोध किया था.
सुंदरनगर पावर ग्रिड के निर्माण के लिए सात एकड़ जमीन मिली है. जमशेदपुर सीओ ने इसका प्रस्ताव दिया है, इसके अधिग्रहण के लिए कदम उठाया गया है.
– पीके जायसवाल, नोडल पदाधिकारी सह प्रभारी गोलमुरी पावर ग्रिड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें