टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स रिसर्च सेंटर की करेगी स्थापना, आइआइटी मद्रास के साथ करार
जमशेदपुर : टाटा स्टील आइआइटी मद्रास रिसर्च पार्क में टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स रिसर्च सेंटर (टीएसएएमआरसी) की स्थापना करेगी. इसके के लिए मद्रास के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया गया है. इस अवसर पर अपने संबोधन में टेक्नॉलॉजी के टाटा सन्स के ग्रुप चीफ डॉ गोपीचंद ने कहा […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील आइआइटी मद्रास रिसर्च पार्क में टाटा स्टील एडवांस्ड मैटेरियल्स रिसर्च सेंटर (टीएसएएमआरसी) की स्थापना करेगी. इसके के लिए मद्रास के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किया गया है.
इस अवसर पर अपने संबोधन में टेक्नॉलॉजी के टाटा सन्स के ग्रुप चीफ डॉ गोपीचंद ने कहा कि आइआइटी मद्रास रिसर्च पार्क में टीएसएएमआरसी की स्थापना साइंस और मैटेरियल की प्रगति को गति देने के लिए टाटा स्टील के प्रयास का एक हिस्सा है. टाटा स्टील ने एडवांस्ड मैटेरियल के क्षेत्र में टाटा ग्रुप की कंपनियों के लिए एक वैश्विक लीडरशिप देने की जिम्मेदारी ली है.
आइआइटी मद्रास के साथ सहयोग जारी रहेगा और टीएसएएमआरसी आइआइटी मद्रास के अनुसंधान कार्यक्रम को और मजबूती प्रदान करेगा. सेंटर के बारे में आइआइटी डायरेक्टर प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने बताया कि आइआइटी मद्रास के पास विश्वस्तरीय फैकल्टी, विद्यार्थी और उपकरण हैंं, जो नये पदार्थों के साथ अनुप्रयोगों के सृजन के लिए अगली उपलब्धि प्रदान कर सकता है. आइआइटी मद्रास का रिसर्च पार्क सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए एक सर्वश्रेष्ठ परितंत्र प्रदान करता है.
एडवांस मैटेरियल रिसर्च का केंद्र बनेगा : आनंद सेन
टाटा स्टील प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहा कि टाटा स्टील पिछले कई वर्षों से आइआइटी मद्रास के साथ विशेष रूप से मैटेरियल कैरेटक्राइजेशन, हीट ट्रांसफर और प्रोसेस रिसर्च में सहयोग कर रही है. अब टीएसएएमआरसी एडवांस्ड मैटेरियल के सिंथेसिस, डिजाइन और सॉल्यूशनिंग में नये क्षितिज प्रदान करेगा. आरंभ में यह सेंटर कार्बन आधारित पदार्थों का इस्तेेमाल कर हरित ऊर्जा और हल्के प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर फोकस करेगा. इसके अलावा, टीएसएएमआरसी स्टील से परे अनुप्रयोगों को विकसित करने के लिए टाटा ग्रुप से विशेषज्ञता और ज्ञान हासिल करेगा. टाटा स्टील को उम्मीद है कि यह सेंटर भारत में एडवांस मैटेरियल रिसर्च और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट का केंद्र बनेगा.
टाटा स्टील ने एडवांस्ड मैटेरियल के क्षेत्र में टाटा ग्रुप की कंपनियों के लिए एक वैश्विक लीडरशिप देने की जिम्मेदारी ली है. टीएसएएमआरसी आइआइटी मद्रास के अनुसंधान कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करेगा.
डॉ गोपीचंद, टाटा सन्स के ग्रुप चीफ