जिला परिषद की बैठक: 29 पंचायतों में बनेंगे पंचायत मंडप

जमशेदपुर:जिला परिषद की सोमवार को आयोजित बैठक में 29 पंचायतों में पंचायत मंडप बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सरकार की ओर से जिला परिषद को राशि उपलब्ध करायी गयी है. बैठक में टेंडर से पंचायत मंडप निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. किन-किन पंचायतों में पंचायत मंडप नहीं है इसकी सूची बीडीअो से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 2:13 AM
जमशेदपुर:जिला परिषद की सोमवार को आयोजित बैठक में 29 पंचायतों में पंचायत मंडप बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सरकार की ओर से जिला परिषद को राशि उपलब्ध करायी गयी है. बैठक में टेंडर से पंचायत मंडप निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. किन-किन पंचायतों में पंचायत मंडप नहीं है इसकी सूची बीडीअो से मंगाने पर भी सहमति बनी. बैठक में 13वें वित्त आयोग की बची राशि को खर्च करने के लिए सभी पार्षदों को नाली निर्माण, चापाकल अधिष्ठापन जैसी ढाई-ढाई लाख की योजना की अनुशंसा देने कहा गया है.

बैठक में बहरागोड़ा बस स्टैंड की बाउंड्री निर्माण अौर समतकलीकरण के लिए टेंडर निकालने को मंजूरी दी गयी. बहरागोड़ा बस स्टैंड संचालन के लिए पिछले साल सात लाख अौर इस साल 12 लाख की बोली लगी थी. जिला परिषद की आय वृद्धि को देखते हुए बस स्टैंड का बाउंड्री निर्माण अौर समतलीकरण कराने का निर्णय लिया गया था.

लेकिन पिछली बैठक में कुछ सदस्यों की आपत्ति के बाद अध्यक्ष ने टेंडर पर रोक लगा दी गयी थी. सोमवार को यह निर्णय पारित कर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह ने की. बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी व कई पार्षद मौजूद थे.

जिला परिषद को फंड देने का प्रस्ताव : पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए अलग से फंड आवंटित करने की अनुशंसा सरकार से करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया. 13वें वित्त आयोग के समाप्त होने अौर बीआरजीएफ बंद होने के कारण पार्षदों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए फंड नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version