तिलक पुस्तकालय, सांसद बलमुचु के कैंप कार्यालय का ताला खुला

जमशेदपुर: बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु का कैंप कार्यालय का ताला सोमवार सुबह ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय यादव ने खोला. दोपहर लगभग एक बजे सांसद डॉ बलमुचु दर्जनों कार्यकर्ता के साथ कैंप कार्यालय आये(केपी सिंह वाला रूम) व आधा घंटे वहां बैठे. तिलक पुस्तकालय के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 2:14 AM
जमशेदपुर: बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु का कैंप कार्यालय का ताला सोमवार सुबह ग्यारह बजे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय यादव ने खोला. दोपहर लगभग एक बजे सांसद डॉ बलमुचु दर्जनों कार्यकर्ता के साथ कैंप कार्यालय आये(केपी सिंह वाला रूम) व आधा घंटे वहां बैठे. तिलक पुस्तकालय के मुख्य सभागार में बलमुचु ने प्रदेश, जिला व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन मजबूत करने का आह्वान किया. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सांसद का स्वागत फूल-माला व गांधी टोपी पहनाकर किया गया.
इस मौके पर बलमुचु ने कहा कि संगठन मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता सोंचे काम करें. आम लोगों के लिए क्या कर सकते है, इस पर काम करने की जरूरत है. 328 दिन बाद अपने कार्यालय में बैठे बलमुचु ने जमशेदपुर प्रवास के दौरान कार्यालय में नियमित अौर अनिवार्य रूप से बैठने का आश्वासन भी दिया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष के कक्ष में सांसद ने नेताओं-कार्यकर्ताओं की बात सुनी. जिला कमेटी द्वारा सांसद, पूर्व मंत्री के कक्ष का ताला तोड़ने के निर्णय अौर आज ताला खोलने के एक सवाल पर सांसद डॉ बलमुचु ने कहा कि ऐसी बात नहीं है.

सभी बातों को भूलकर संगठन के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है. इस मौक पर प्रदेश के पूर्व सचिव विजय यादव ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रवक्ता लड्डू पांडेय ने स्वयं कहा है कि सांसद, पूर्व मंत्री के कार्यालय का ताला तोड़ने जैसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष नट्टू झा, अवतार सिंह तारी, रिजाय खान, शिखा चौधरी, राकेश साहू, ऋषि, संजय सिंह आजाद, सूर्या राव, लालबाबू, चिन्ना राव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

सांसद, विजय खां के जिंदाबाद के नारे लगे : तिलक पुस्तकालय में कांग्रेस पार्टी, सोनिया राहुल के अलावा सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के जिंदाबाद के नारे लगे.

Next Article

Exit mobile version