एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर साक्ष्य जुटाने और परिजनों को मामले में ट्रायल के दौरान गवाही देने की बात कही. इस मौके पर सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर, सेंट्रल नौजवान सभा के चेयरमैन बलबीर सिंह, नानक सेवा दल के कुलबीर सिंह, बच्ची की मां सोनी कौर समेत काफी संख्या में परिवार के लोग मौजूद थे. मालूम हो कि 16 अगस्त को बच्ची लापता हो गयी थी.
18 अगस्त को बच्ची का शव सिदगोड़ा छठ घाट पर मिला था. इस संबंध में सोनी कौर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस की जांच मजबूत हो गयी और बच्ची के नाना के किरायेदार नीरज गोप और उसके भांजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.