भाजपा नेता नंदजी प्रसाद के भाई से मांगी पांच लाख रंगदारी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर मेन रोड पीडी मेशन स्थित जय शंकर ऑटो मोबाइल के मालिक सत्यदेव प्रसाद से मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. कॉल करने वाले ने खुद को रांची रातू रोड के बालाजी इंटरप्राइजेज का मालिक बताया है. घटना 23 अगस्त को दिन के 12.39 बजे की है. इस संबंध […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर मेन रोड पीडी मेशन स्थित जय शंकर ऑटो मोबाइल के मालिक सत्यदेव प्रसाद से मोबाइल फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. कॉल करने वाले ने खुद को रांची रातू रोड के बालाजी इंटरप्राइजेज का मालिक बताया है. घटना 23 अगस्त को दिन के 12.39 बजे की है. इस संबंध में बिष्टुपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक सत्यदेव प्रसाद के मोबाइल फोन पर 9835326391 नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने कहा कि यदि शहर में व्यापार करना है तो पांच लाख रुपये रंगदारी देनी होगी. नहीं देने पर परिवार को अगवा कर हत्या कर दी जायेगी. पुलिस कॉल के आधार पर जांच में जुट गयी है. पुलिस ने छानबीन में पाया है कि दोनों के बीच 39 हजार रुपये के लेनदेन का विवाद है. सत्यदेव प्रसाद पूर्व भाजपाध्यक्ष नंदजी प्रसाद के भाई हैं.