मेले में ‘मौत के कुएं’ पर रोक
जमशेदपुर. शहर के लोग अब मेले व अन्य आयोजनों पर लगने वाले ‘मौत के कुएं’ (मोटरसाइकिल, मारुति कार चलाकर करतब खेल) नहीं देख सकेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर मौत के कुएं के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. आरपीएफ मैदान कीताडीह में जन्माष्टमी पर लगने वाले मेले में […]
जमशेदपुर. शहर के लोग अब मेले व अन्य आयोजनों पर लगने वाले ‘मौत के कुएं’ (मोटरसाइकिल, मारुति कार चलाकर करतब खेल) नहीं देख सकेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर मौत के कुएं के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.
आरपीएफ मैदान कीताडीह में जन्माष्टमी पर लगने वाले मेले में गुरुवार से ‘मौत का कुआं’ का प्रदर्शन होना था. मेला आयोजन स्थल पर इसके प्रदर्शन के लिए तंबू भी लगाया गया है. एसडीओ ने मेले के आयोजन को सशर्त अनुमति दी थी. लेकिन यहां मौत का कुआं लगाने को अनुमति देने या नहीं देना का जिक्र आदेश में नहीं था. लेकिन अब जिला प्रशासन ने इस खेल को खतरनाक मानते हुए जान-माल का नुकसान होने की आशंका बातकर इसे प्रतिबंधित कर दिया है. यह जानकारी पूजा सह मेला कमेटी को देकर आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है. गौरतलब हो कि जन्माष्टमी के अलावा गणेश पूजा, दुर्गापूजा, कालीपूजा समेत अन्य मौकों पर जमशेदपुर समेत कोल्हानभर में अगल-अलग पूजा त्योहार व धार्मिक आयोजनों पर मनोरंजन के लिए ‘मौत के कुएं’ के प्रदर्शन देखने बड़ी संख्या में लोग आते हैं. लोग अब यह खेल नहीं देख पायेंगे.