14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास: रेलवे भूमि पर अतिक्रमणकारियों को नहीं मिलेगा घर, नपा ने 300 आवेदन किया रद्द

जमशेदपुर: रेलवे अतिक्रमित अौर बाढ़ प्रभावित इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना (कंपोनेंट-1)के तहत आवास नहीं मिलेगा. जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर बसे गरीब नवाज कॉलोनी के 250 लोगों का आवेदन रद्द किया है. वहीं बाढ़ प्रभावित इसलाम नगर अौर मिल्लतनगर के 50 लोगों का आवेदन भी रद्द किया गया है. जांचोपरांत […]

जमशेदपुर: रेलवे अतिक्रमित अौर बाढ़ प्रभावित इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना (कंपोनेंट-1)के तहत आवास नहीं मिलेगा. जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर बसे गरीब नवाज कॉलोनी के 250 लोगों का आवेदन रद्द किया है. वहीं बाढ़ प्रभावित इसलाम नगर अौर मिल्लतनगर के 50 लोगों का आवेदन भी रद्द किया गया है.

जांचोपरांत जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने केवल हरिजन बस्ती में 80 योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने की सूची तैयार की है जो सरकार के बेवसाइट (यूडीएचडी डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट आइएन पर) उलब्ध करा दिया गया है. इधर, आवास पाने वाले योग्य लाभुकों की सूची जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय के सूचना बोर्ड पर जारी की गयी है.

क्या है कंपोनेंट -1 : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कंपोनेंट 1 के तहत स्लम का डेवलपमेंट करके वैसी जगह में 300 वर्गफीट का घर बनाकर दिया जायेगा जिसकी अपनी जमीन हो.
लेकिन यहां क्या है स्थिति मिली : जुगसलाई नगरपालिका में पूर्व की वर्षो की तरह इस वर्ष भी बाढ़ प्रभावित इलाके इसलामनगर व मिल्लत नगर का नाम शीर्ष में रहा. यहां आवास बनाने से बारिश मौसम में हमेशा बाढ़ का खतरा बना रहेगा, वहीं दूसरी अोर गरीब नवाज कॉलोनी में रेलवे लाइन के समीप रेलवे की अतिक्रमित जमीन पर योजनाएं नहीं ली जायेगी. इस कारण तीन इलाकों में प्रधानमंत्री आवास के लिए जमा सभी आवेदनों को रद्द कर दिया गया है.
जुगसलाई गरीब नावाज कॉलोनी, इसलामनगर, मिल्लतनगर के लोगों को तकनीकी कारणों से आवेदन तत्काल रद्द किया गया है.हालांकि सरकार को यहां के लोगों की वस्तुस्थिति का जानकारी देतेहुए रिपोर्ट भेजी गयी है. सरकार के स्तर पर निर्णय लिया जा सकता है.
रजनीशलाल, सिटी मैनेजर, जुगसलाई नगरपालिका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें