सरकार की अक्षमता के कारण लोगों को नहीं मिल रही सुविधा : सरयू

जमशेदपुर : राज्य सरकार की अक्षमता के कारण जमशेदपुर के लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. टाटा स्टील न सरकार का आदेश मान रही है न डीसी का उस पर जोर चल रहा है. जिसके कारण लगातार लोगों का काम रुक रहा है. उक्त बातें मंत्री सरयू राय ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 2:12 AM

जमशेदपुर : राज्य सरकार की अक्षमता के कारण जमशेदपुर के लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. टाटा स्टील न सरकार का आदेश मान रही है न डीसी का उस पर जोर चल रहा है. जिसके कारण लगातार लोगों का काम रुक रहा है. उक्त बातें मंत्री सरयू राय ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि जमशेदपुर जैसे शहर में वाटर लॉगिंग हो रही है.

इसे सिर्फ टाटा स्टील के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. कंपनी से आग्रह करके हम देख चुके हैं. टाटा लीज समझौते की अब तक न तो समीक्षा की गयी है ना ही इस समझौते का कुछ हो रहा है. ऐसे में हमें लगता है कि सरकार को टाटा लीज समझौते का आचार बना देना चाहिए. डीसी ने टाटा स्टील से कई बार पूछा है कि सीएसआर के तहत वह कितना काम कर रहा है, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता रहा है. इस मसले को लेकर हमने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को पत्र लिखा था, जिस पर उन्होंने मीटिंग बुलाने की बात कहीं है.

Next Article

Exit mobile version