एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रहे मानक पर अप-टू-डेट

रेलवे : एडीआरएम ने किया एआरटी का निरीक्षण जमशेदपुर : टाटानगर में उपलब्ध एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (एआरएमवी) और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) में मौजूद छोटी-बड़ी कमियाें को जल्द दुरुस्त करें. रेलवे बोर्ड के मानक के अनुसार मेडिकल वैन व रिलीफ ट्रेन में संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. अपर मंडल रेल प्रबंधक एके हेम्ब्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 2:34 AM

रेलवे : एडीआरएम ने किया एआरटी का निरीक्षण

जमशेदपुर : टाटानगर में उपलब्ध एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (एआरएमवी) और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) में मौजूद छोटी-बड़ी कमियाें को जल्द दुरुस्त करें. रेलवे बोर्ड के मानक के अनुसार मेडिकल वैन व रिलीफ ट्रेन में संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये. अपर मंडल रेल प्रबंधक एके हेम्ब्रम ने शनिवार को निरीक्षण के बाद यह आदेश अधिकारियों को दिया. एडीआरएम ने मेडिकल किट में जरूरी बदलाव के निर्देश भी टाटानगर के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.
एसके बेहरा को दिये. निरीक्षण में ऑपरेटिंग विभाग से जुड़े यंत्र व सामानों की भी जांच की गयी. एडीआरएम ने कहा कि हर छह माह के बाद एआरएमवी और एआरटी का निरीक्षण कर मानक अनुसार इसे तैयार रखा जाये. शनिवार के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने दोनों रिलीफ ट्रेन में छोटी-छोटी कमियां पायी थी. निरीक्षण के मौके पर प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ओपी शर्मा सहित कई ब्रांच के पदाधिकारी मौजूद थे.
ट्रेन से महिला यात्री का बैग चोरी
जमशेदपुर. पटना से टाटानगर आ रही रश्मि त्रिपाठी का बैग ट्रेन में चाेरी हाे गया. बैग में तीन बैंक के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आइ कार्ड, आधार कार्ड और पांच हजार रुपया नकद थे.

Next Article

Exit mobile version