डेंगू का डंक. भुइयांडीह में अधिक मामले सामने आने का कारण मिला
Advertisement
गोदाम में पनप रहा मच्छर का लार्वा
डेंगू का डंक. भुइयांडीह में अधिक मामले सामने आने का कारण मिला जमशेदपुर : डेंगू के लिए जिम्मेवार एसिड मच्छर को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा का छिड़काव सभी संदिग्ध स्थलों पर करा रहा है. शनिवार को भुइयांडीह में चल रहे सर्च अभियान में दुर्गापूजा मैदान के पास स्थित टायर गोदाम में […]
जमशेदपुर : डेंगू के लिए जिम्मेवार एसिड मच्छर को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एंटी लार्वा का छिड़काव सभी संदिग्ध स्थलों पर करा रहा है. शनिवार को भुइयांडीह में चल रहे सर्च अभियान में दुर्गापूजा मैदान के पास स्थित टायर गोदाम में सबसे अधिक डेंगू मच्छर के लार्वा पाये गये. यहां छह सौ से ज्यादा टायर रखे हुए हैं. इनमें लार्वा मौजूद हैं. टीम ने कुछ को नष्ट किया है.
टीम के सदस्यों के अनुसार यहां बड़ी मात्रा में लार्वा की मौजूदगी ही भुइयांडीह में डेंगू के विस्तार का कारण बन रही है. अभियान में परसुडीह, शांति निकेतन, मुर्गा पाड़ा,
झारखंड बस्ती, बागबेड़ा के नया बस्ती, बड़ाैदा घाट, भुइयांडीह, छायानगर, देवनगर, निर्मल नगर, शांकोसाई रोड नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच सहित अन्य जगहों पर छिड़काव के साथ लोगों को जागरूक किया गया. टीम ने 1897 घरों की जांच की. इसमें 225 घरों में एडिस मच्छर का लार्वा मिला हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement