ब्रेक की जगह दबा एक्सीलरेटर, बच्चे पर चढ़ी कार
लोयोला स्कूल के कक्षा दूसरी का छात्र है आर्यन भगत, टीएमएच के न्यूरो वार्ड में भर्ती सिर में पड़े 42 टांके जमशेदपुर : साकची स्थित राजेंद्र नगर के आर्यन भगत (7) अपने ही पड़ोसी (मकान संख्या 32) डी. गिरि की कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर पर 42 […]
लोयोला स्कूल के कक्षा दूसरी का छात्र है आर्यन भगत, टीएमएच के न्यूरो वार्ड में भर्ती
सिर में पड़े 42 टांके
जमशेदपुर : साकची स्थित राजेंद्र नगर के आर्यन भगत (7) अपने ही पड़ोसी (मकान संख्या 32) डी. गिरि की कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर पर 42 टांके लगे हैं. पैर के भी टूटने की बात सामने आयी है. आर्यन को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल के न्यूरो वार्ड में भर्ती किया गया है. घटना शनिवार रात की है. अार्यन के परिजन रवि ने बताया कि आर्यन अपने घर के सामने वाली सड़क पर साइकिल चला रहा था. परिवार के लोग गेट के पास ही खड़े होकर बातें कर रहे थे. वहीं आर्यन का पड़ोसी डी. गिरि उसी सड़क पर कार सीख रहा था.
साइकिल चलाने के दौरान बच्चा अचानक गिर गया. इसी दौरान कार की ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दब गया. जिससे कार आर्यन और साइकिल के ऊपर से पार होते हुए नाली में जा फंसी. मौके पर मौजूद आर्यन के परिजनों ने हल्ला मचाया. खून से लथपथ आर्यन को परिजन अपनी कार से लेकर टीएमएच भागे. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को टीएमएच के न्यूरो वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह साकची थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी जायेगी.